भारत के सामने रखा 410 रन का विशाल स्कोर हारे हुए मैच को भारत ने जीता

नमस्कार दोस्तों में विजय चाहर हाजिर हु भारत और ऑस्ट्रेलिया मैच सारांश लेकर जानते है भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एक ऐसा मैच खेला जा रहा था जिसका गवा हैदराबाद का मैदान बनने जा रहा था क्यों कि इस मैच में कई रिकॉर्ड बने भी थे कई रिकॉर्ड टूटे भी थे और कई खिलाड़ियों का घमंड चकना चूर हो गया था क्यों कि ऑस्ट्रेलिया ने पहले बेटिंग करते हुए 410 रन का विशाल स्कोर भारत के सामने खड़ा कर दिया था जिस टारगेट को देखकर भारतीय कोच भी यह कह रहे थे यह मैच तो हम लोग हार चुके हैं फिर ऐसा हुआ सचिन तेंदुलकर और सहवाग बेटिंग करने के लिए आए ये स्टोरी है ऑस्ट्रेलिया भारत के दौरे पर थी 5 वनडे मैच सीरीज खेलने के लिए यह सीरीज का फाइनल मुकाबला था जो हैदराबाद क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा था ।

ऑस्ट्रेलिया टीम बेटिंग

टॉस ऑस्ट्रेलिया ने जीतकर पहले बेटिंग करने का निर्णय लिया ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजी की आई धुलाई की कंगारुओं का पहला विकेट 145 रन पर गिरा वाटसन के रूप में जो कि 93 रन की शानदार पारी खेलकर आउट हुए दूसरा विकेट 236 के स्कोर पर गिरा Ricky Ponting के रूप में जिन्होंने कंगारुओं को 45 रन का योगदान दिया वही ओपनर बेस्टमैन मार्श आउट होने का नाम ही नहीं ले रहा था भारतीय खिलाड़ियों को भारत की भूमि पर तबाही का मंजर दिखा रहा था मार्श 43 ओवर तक बेटिंग करते हैं अपने खाते में 112 रन बना लेते है आखिर आशीष नेहरा की गेंद पर आउट हो जाते है और इस तरह ऑस्ट्रेलिया दमदार बेटिंग के कारण ऑस्ट्रेलिया 400 से पार पहुंच जाता हैं 50 ओवर समाप्त पर कंगारुओं ने 410 रन का टारगेट भारतीय खिलाड़ियों के सामने रख दिया सभी को ऐसा लग रहा था आज हार पक्की है।।

भारतीय टीम बेटिंग करने उतरी

भारतीय टीम बेटिंग की शुरुआत होती मैदान में आ जाते हैं सचिन और वीरेंद्र सहवाग आते ही वीरेंद्र सहवाग ने पहले ही ओवर में अपने बल्ले को खोला एक चौका लगा दिया और दूसरे ओवर में एक लंबा छक्का लगा देते हैं दूसरे छोर पर सचिन भी चौकों की बरसात कर रहे थे भारत का पहला विकेट 66 रन के स्कोर पर छका मारने की कोशिश से सहवाग कैच आउट हो जाते हैं अगले बल्लेबाज गौतम गंभीर भी कुछ खास नहीं कर पाते हैं जब भारतीय टीम का स्कोर 92 रन था तभी वे अपना विकेट खो देते हैं गौतम गंभीर मात्र 8 रन बनाकर चलते बनते है एक तरफ सचिन तेंदुलकर डट कर बेटिंग कर रहे वही दूसरी तरफ विकेट गिरने का सिलसिला लगातार चलता है युवराज सिंह और धोनी भी 9,9 रन बनाकर चलते बनते हैं 162 रन के स्कोर पर भारत के 4 विकेट गिर चुके थे वहीं दर्शकों को भारत की हार साफ साफ दिखने लगी क्रीज पर सुरेश रैना आए बेटिंग करने आए सचिन तेंदुलकर ने जल्द ही शतक पूरा कर लेते हैं दोनों के बीच जोरदार साझेदारी होती सचिन तेंदुलकर 150 रन पूरे होने पर कंगारुओं के चेहरे उदास होने लगे वहीं दूसरी छोर पर सुरेश रैना छक्के के साथ अपना अर्द्धशतक पूरा कर लेते हैं फिर सुरेश रैना भी चलते बनते हैं उसके बाद हरभजन सिंह बेटिंग करने के लिए आए वो भी कंगारू टीम के सामने ज्यादा टाइम तक नहीं टिक पाए जल्द चलते बने मैच लास्ट में ऐसे रोमांस तक पहुंच जाता हैं लास्ट में 18 गेंद में भारत को जीत के लिए 19 रन चाहिए थे और फिर सचिन तेंदुलकर भी खराब शॉट खेलकर आउट हो जाते हैं सचिन तेंदुलकर ने 180 रन बनाए लास्ट में रविन्द्र जडेजा मैच को फिनिश करते हुए भारत को जीत दिलवा देते हैं ।

Leave a Comment