युवराज सिंह की सुनामी के आगे ढहा पहाड़ जैसा स्कोर

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एक ऐसा धमाकेदार मैच की 20 ओवर में 202 रन का टारगेट भारत के सामने रख दिया जाता हैं जब भारतीय टीम की जवाबी कार्रवाई शुरू होती हैं तो ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजों ने मैदान पर तबाही मचा कर रख दी एक तरफ भारत का विकेट लगातार गिरते ही जा रहे थे वहीं दूसरी तरफ रन रेट आसमान छूता जा रहा था दर्शकों भी ऐसा लगने लगा था भारत की हार अब पक्की है ऑस्ट्रेलिया टीम जोश और घमंड बढ़ने लगा था ऑस्ट्रेलियाई खेमे में खुशी की लहर आ गई थी लेकिन कंगारुओं के रंग में भग तब हो जाता हैं तब उनका सामना युवराज सिंह से हो जाता हैं युवराज सिंह मैदान में आते ही कंगारू टीम को ललकारा और कंगारू टीम पर टूट पड़े थे चौकों और छक्कों की बरसात नजर आई थी युवराज सिंह के बल्ले से जानते हैं पूरा मैच का सारांश

चलिए स्टार्ट करते है यह मैच 2013 राजकोट में खेला जा रहा था इस में महेंद्र सिंह धोनी टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लेते हैं मैदान में उतरते ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बेटिंग करने के लिए AJ Finch और Maddinson कंगारुओं की पारी की शुरुआत करने के लिए आए दोनों बल्लेबाजों ने शानदार बेटिंग करते हुए 5 ओवर में 60 रन तक पहुंचा दिया इतनी अच्छी शुरुवात मिलने के बाद कंगारू रुकने वाले कहा थे AJ Finch ताबड़तोड़ बेटिंग के कारण ऑस्ट्रेलिया 200 रन के पार हो गया AJ Finch ने 52 गेंदों में 89 रन बनाए 14 चौके और 1 छका लगाया ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में 202 रन का विशाल स्कोर भारत के सामने रख दिया था ।

भारत की बेटिंग

फिर समय आता है भारत की कारवाई का शिखर धवन और रोहित शर्मा मैदान पर जोर शोर से बेटिंग करने आते हैं रोहित शर्मा ने आते ही six लगा कर बेहतरीन शुरुवात दिलाई लेकिन फिर चलते बनते 8 रन की पारी खेल के आउट हो जाते हैं फिर बेटिंग करने के लिए रेना आते बेहतरीन शॉट लगाए लेकिन कुछ बड़ा नहीं कर पाते हैं 19 रन की साधारण पारी खेल के आउट हो जाते हैं फिर भारतीय टीम की लड़खड़ाती पारी को संभालने के मैदान में विराट कोहली आते हैं शिखर धवन और विराट कोहली 80 रन तक ले जाते हैं फिर शिखर धवन सस्ते में निपट जाते हैं फिर एंट्री होती है युवराज सिंह की मैदान पर युवराज सिंह के सामने वो पहाड़ जैसा स्कोर सामने था युवराज सिंह कंगारुओं पर हावी हो जाते हैं और एक शानदार पारी खेल कर भारत को जीत दिलवा देते है युवराज सिंह 35 बोल खेल कर 77 रन बनाते हैं 8 चौके और 5 छक्के मारे युवराज सिंह ने भारत इस मुकाबले को 2 बोल रहते 4 विकेट से जीत लेता है ।

Leave a Comment