राजस्थान को मिली हार हैदराबाद ने 44 रन से हराया

हैदराबाद ने राजस्थान को 44 रन से हराया हैदराबाद के 287 रन का टारगेट का पीछा करने उतरी राजस्थान की टीम की शुरुवात अच्छी शुरुआती 3 विकेट बहुत जल्दी गिर चुके थे
S. Samson और D. Jurel ने राजस्थान टीम की बेटिंग को संभाला दोनों ने चौथे विकेट के लिए अच्छे रन जोड़े D. Jurel ने 35 बोल में 5 चौके और 6 छक्कों की सहायता 70 रन का राजस्थान टीम को योगदान दिया वही S.Samson ने 66 रन का योगदान दिया 7 चौंके और 4 छक्के की सहायता से फिर आउट हो गए उस के बाद बेटिंग करने आए S. Hetmyer ने 42 रन का योगदान दिया हर्षल पटेल की गेंद पर चलते बने S. Dubey ने नोट आउट 34 रन का योगदान दिया राजस्थान ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 242 रन बना लिए इस मैच में राजस्थान को 44 रन से हार का सामना करना पड़ा

हैदराबाद गेंदबाजी प्रदर्शन

हैदराबाद की तरफ से H. Patel की तरह से अच्छी गेंदबाजी की गई 4 ओवर में 34 रन देकर 2 विकेट लिए हैदराबाद की तरफ से S. Singh सबसे महंगे साबित हुए 3 ओवर में 46 रन दिए लेकिन 2 सफलता हासिल की मोहम्मद समी को 1 विकेट मिला ।

हैदराबाद टीम की बेटिंग

हैदराबाद बेटिंग करने के लिए मैदान ओपनिंग करने आए A. Sharma और T.head ने 31 गेंदों में 67 रन की शानदार पारी खेली उन्होंने 3 छक्के और 9 चौके जड़े फिर बेटिंग करने आए ईशान किशन की बदौलत हैदराबाद 286 रन का विशाल टारगेट राजस्थान के सामने खड़ा कर दिया है इंसान किशन ने 47 बोल में 106 रन की पारी खेली जिसमें 11 चौके और 6 छक्के शामिल रहे

N. K. Reddy और H. Klaasen द्वारा भी अच्छा योगदान रहा H. Klaasen हैदराबाद को 34 रन का योगदान दिया N. K. Reddy ने अपनी टीम को 30 रन का योगदान दिया हैदराबाद ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 286 रन बनाए राजस्थान को जितने के लिए चाहिए 287 रन क्या राजस्थान जीत कमेंट बॉक्स में अपनी राय अवश्य दे

राजस्थान बोलिंग प्रदर्शन

J. Archer आज सबसे महंगे साबित हुए 4 ओवर में 76 रन हैदराबाद को लुटा डाले वहीं
M. Theekshana ने अपनी 4 ओवर की बोलिंग में 52 रन दिए राजस्थान की तरफ से सबसे सस्ते ओर किफायती बोलर
T. Deshpande साबित हुए 4 ओवर में 44 रन देकर 3 विकेट चटकाए

Leave a Comment

Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon