5 सबसे खतरनाक बल्लेबाज मैदान पर तबाही मचाने वाले खिलाड़ी

5 खतरनाक बल्लेबाज जो गेंदबाजों के सपने में आते हैं उनकी रातों की नींद उड़ा देते है ये 5 खिलाड़ी मैदान पर तबाही मचाने के लिए पूरी दुनिया में बदनाम है नंबर 1 युवराज सिंह छे छक्के लगाने वाले युवराज सिंह को आखिर कौन भूल सकता हैं जब युवराज सिंह का दिमाक घूम जाता था वो किसी भी गेंदबाज को बक्शते नहीं थे उन्होंने छे छक्के लगाने का नाम अपने नाम किया बल्कि जब बेटिंग करने आते सामने वाले बोलर के अंदर डर का माहौल होता था युवराज सिंह संन्यास ले चुके हैं इस खिलाड़ी ने अपने दम पर अपनी टीम को वल्ड चैंपियन बनाया था

अभिषेक शर्मा

IPL में हैदराबाद के लिए खेलने वाले नए लड़के की बल्लेबाजी करने वाले को देखकर युवराज सिंह भी ताली बजाते हैं वीरेंद्र सहवाग भी कहते ये आगे चलकर टॉप की बल्लेबाजी करेगा स्पिन गेंदबाजों के ऊपर कहर ढहाते ही है लेकिन तेज गेंदबाजी को भी नहीं बक्शते है माना जा रहा है आने वाले समय अभिषेक शर्मा भारत के लिए न वन ओपनर बनेंगे

शिवम दुबे – इस खिलाड़ी के बारे में कहा जाता हैं युवराज सिंह आत्मा इस खिलाड़ी ने आती हैं जैसे युवराज सिंह आंख बंद कर के छक्के लगाते थे वैसे ही यह खिलाड़ी भी छका लगता है अभी तक शिवम दुबे ज्यादा मौके नहीं मिले है खास बात यह है शिवम दुबे बेटिंग के साथ साथ गेंदबाजी करते हैं इनका चयन वर्ल्ड कप में किया देखना यह होगा यह युवराज सिंह की तरह धमाल मचा पाएंगे

रोहित शर्मा

रोहित शर्मा को जिसने बल्लेबाजी करते हुए देखा है जानते हैं कि हिटमैन कितने खतरनाक हैं रोहित को हिटमैन ऐसे कहा जाता है रोहित शर्मा हमेशा से बेखौफ बल्लेबाजी करते हैं अच्छे अच्छे गेंदबाज रोहित शर्मा को आउट करने तरसते आए हैं

वीरेंद्र सहवाग

जिन लोगों ने बल्लेबाजी करते हुए देखा है उनको पता है वीरेंद्र सहवाग कितने खतरनाक बल्लेबाज हैं सहवाग के सामने दुनिया का कोई भी गेंदबाज सहवाग के सामने आ जाता था सहवाग के पास एक ही चॉइस था चौका या छक्का वीरेंद्र सहवाग ऐसे बल्लेबाज रहे हैं जो बेखौफ होकर बेटिंग करते हैं उनके सामने गेंदबाजी करने वाले सबसे ज्यादा डर रहता था सहवाग गाने गाते हुए गेंदबाजों के पसीने छूटाते थे शतक लगाना हो या दोहरा शतक उन्होंने मजाक की तरह चौके या छक्के लगा कर पूरा किया है सहवाग की तरह कोई ऐसा बल्लेबाज नहीं आया जो सहवाग की तरह बेटिंग करता हो इनमें से आपका मनपसंद खिलाड़ी कौनसा है कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं

Leave a Comment