CSK VS MI आज होगी आमने सामने कहा होगा मुकाबला जाने पूरी जानकारी

आज शाम 7.30 बजे आमने सामने होगी चेन्नई की फौज और मुंबई की फौज CSK VS MI की दो बड़ी टीम आमने सामने होगी एमए चिदंबरम स्टेडियम में यह मैच होगा सूर्य कुमार यादव फिलहाल MI के कप्तान होगे अभी तक दोनों टीमों के बीच 37 मैच खेले गए हैं 20 बार मुंबई जीती है 17 चेन्नई ने बाज़ी मारी है

CSK VS MI

मुंबई की टीम में बुमराह और हार्दिक नहीं खेल रहे है लेकिन मुंबई के पास रोहित शर्मा जैसे धुरंधर बल्लेबाज है अगर हम पिच की बात करे बेटिंग फ्रेंडली पिच देखने को मिलेगी अभी तक इस पिच पर 142 IPL मुकाबले खेले जा चुके है जो पहले बेटिंग करने वाली टीम ने 72 मुकाबले जीते हैं बाद में बेटिंग करने वाली टीम ने 66 मुकाबले जीते हैं 2 मुकाबले का कोई नतीजा नहीं निकल पाया इस पिच पर सबसे 246 रन है जो चेन्नई सुपर किंग्स द्वारा बनाए गए हैं सबसे कम स्कोर RCB का 70 रन पर ऑल आउट हो गई थी

अगर इस पिच पर बोलिंग प्रदर्शन देखा जाए लास्ट 5 मुकाबले में 42 विकेट तेज गेंदबाजों ने निकाली है स्पिन गेंदबाजों ने 16विकेट निकाली है इस पिच पे तेज गेंदबाजी के लिए बेस्ट पिच रहेगी यह मुकाबला आज शाम 7.30 मिनट पर शुरू होगा

Leave a Comment

Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon