DC vs LSG – नमस्कार दोस्तों CRICKET 24 HOURS वेबसाइट पर स्वागत है आज होगा IPL 2025 का चौथा मुकाबला तक आ पहुंचा है 24 मार्च को दिल्ली और लखनऊ के बीच खेला जाएगा यह मैच शाम 7.30 बजे शुरू होगा विशाखापत्तनम स्टेडियम में खेला जाएगा यह मुकाबला बहुत इंटरेस्टेड होगा दिल्ली का कप्तान जो पिछली साल था जो LSG में आ चुका है वहीं लखनऊ के कप्तान दिल्ली टीम में आ चुके हैं ऋषभ पंत सबसे महंगे खिलाड़ी 27 करोड़ का कप्तान आज एक्शन में दिखने वाला है

विशाखापट्टनम पिच
विशाखापट्टनम पिच पर रन के मामले में अच्छे रन बनते हैं यहां पर दर्शकों को छक्के और चौकों की बरसात नजर आएगी इस पिच पर गेंदबाजी में मदद मिलने की उम्मीद है इस मैदान पर टॉस का रोल बहुत ही अहम माना जाता हैं अभी तक इस स्टेडियम में 10 मैच खेले गए हैं पहले बेटिंग करने वाली टीम ने 3 मैच जीते टारगेट का पीछा करने वाली टीम ने 7 मुकाबले जीत हासिल की ये साफ हो चुका जो टीम टॉस जीतेगी वो फील्डिंग करने का निर्णय लेगी अगर इस पिच औसतन स्कोर पर नजर डाले पहली पारी 128 रन वह दूसरी पारी 116 रन है भले ही औसतन स्कोर कम हो यहां पर हाई स्कोर देखने को मिल सकता है।
लखनऊ vs दिल्ली के बीच मैच
अभी तक IPL में दिल्ली और लखनऊ 5 बार आमने सामने हुई है लखनऊ ने 3 मैचों में जीत हासिल की वही दिल्ली ने 2 मैचों में दिल्ली की कमान अक्षर पटेल के हाथों में होगी उनको दिल्ली ने 16.5 करोड़ रुपए में खरीदा है लखनऊ की कमान ऋषभ पंत के हाथों में होगी
मौसम अपडेट
विशाखापट्टनम में बारिश की कोई संभावना नहीं है 24 मार्च को तेज धूप रहेगी हवा की 16 किलोमीटर प्रति घंटे के हिसाब से दर्ज की जा सकती है सभी दर्शक इस मैच का बिना किसी रुकावट के आनंद ले सकेंगे ।