KKR के शेर किंग कोहली के आगे टेके घुटने RCB की शानदार जीत

KKR vs RCB – KKR की टीम की तरफ से रहाणे और Narine ने शानदार बेटिंग का प्रदर्शन किया रहाणे की अर्द्धशतक की पारी के बदौलत kkr का स्कोर 174 रन पहुंचा लेकिन RCB के सामने यह स्कोर छोटा पड़ गया RCB ने IPL का पहला मुकाबला 7 विकेट से जीत कर अपने नाम किया 22 गेंद शेष रहते यह मुकाबले को फिनिश किया RCB की टीम ने RCB टीम को विराट कोहली और phil salt के रूप में अच्छी शुरुवात मिली phil salt ने 25 गेंदों में अपना अर्द्धशतक पूरा किया।

Phil salt ने 31 बोल में 56 रन बनाए 9 चौके और 2 छक्के मारे पहला झटका phil salt के रूप में लगा RCB टीम को लेकिन तब तक तराजू का पलटा भारी हो चुका था विराट कोहली नोट आउट रहे शानदार अर्द्धशतक लगाया 36 बोल में 59 रन बनाया 4 चौके और 3 छक्कों की सहायता से RCB ने अपने पहले ही मुकाबले में शानदार जीत दर्ज की

KKR का बोलिंग प्रदर्शन

KKR की तरफ से v.arora सबसे महंगे साबित हुए 3 ओवर डाले 42 रन देकर सिर्फ एक सफलता हासिल की KKR की तरफ से S.Narine ने बोलिंग अच्छा प्रदर्शन किया 4 ओवर की बोलिंग में मात्र 27 रन देकर 1 विकेट लिया बाकी बोलकर सब महंगे साबित हुए

Leave a Comment