KKR vs RCB –क्या 5–5 ओवर का खेला जाएगा IPL का पहला मुकाबला अब से कुछ ही घंटों बाद KKR और RCB का मुकाबला स्टार्ट होने वाला है लेकिन मुकाबले से पहले बारिश खरल डाल सकती हैं ये मैच शायद ही फैन को देखने को मिले अगर फैंस को यह मुकाबला देखने को मिलता है 5–5 ओवर का हो जाए और फैंस को एक छोटा ही मैच देखने को मिले दरअसल आज KKR VS RCB के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन में पहला मुकाबला खेला जाना है रिपोर्ट यह कह रही है बारिश के भेंट यह पहला मुकाबला चढ़ सकता हैं 22 मार्च को बारिश होने की संभावना है बारिश के चलते प्रैक्टिस सेशन भी अधूरा रह गया था

KKR vs RCB पहला मुकाबला
अगर दिनभर बारिश होती ग्राउंड को कितना भी कवर कर लिया कही न कही ग्राउंड गिला रह ही जाता है अंपायर मैच कंडीशन देखने के बाद ही मुकाबले के लिए निर्णय लेंगे आपको बता दे कि मुकाबले का शाम 7 बजे टॉस होने वाला है फिर शाम 7.30 बजे मैच का टाइम रखा गया है टॉस के वक्त भी बारिश का अनुमान है अगर मैच बारिश से रद्द होता है दोनों टीमों को 1,1 प्वाइंट मिलेगे बारिश के कारण 60 मिनिट तक खेल को बढ़ाया जा सकता है यानी एक्स्ट्रा टाइम 60 मिनट का हैं
मैच का प्लेइंग टाइम 7.30 बजे का 8.30 बजे तक कंडीशन देखी जाएगी अगर एक घंटे मैच नहीं होता है अधिकारी मैच को 5,5 ओवर का करवाने की कोशिश करेंगे क्यों कि कट आउट टाइम 10.56 बजे तक है शुरू हो जाता 12.06 मिनट पर किसी भी हाल में मैच को खत्म करना होगा अगर 7.30 मैच शुरू नहीं होता है फिर 8.30 बजे का इंतजार करना पड़ेगा अगर फिर भी स्टार्ट नहीं होता है आगे जाना पड़ेगा आखिरी उम्मीद 10.56 बजे है फिर भी अगर मैच स्टार्ट नहीं हुआ तब दोनों टीम को 1,1 अंक दे दिया जाएगा ।