हेलो दोस्तों Cricket 24 hours पर स्वागत है आज 22 मार्च आज IPL 2025 का आगाज हो रहा है इंतजार की घड़ियां अब खत्म होने वाली हैं इंडिया का त्योहार एक बार वापस आ चुका है जी हां IPL 2025 की शुरुवात होने जा रही है पहला मुकाबला KKR vs RCB के बीच खेला जाएगा यह मुकाबला शाम 7.30 बजे शुरू होगा यह मुकाबला हैदराबाद ईडन गार्डन ग्राउंड में होगा

KKR vs RCB
KKR VS RCB के बीच बहुत धमाकेदार मैच होने वाला क्यों कि KKR पिछले साल की चैंपियन टीम है टीम 3 IPL की ट्रॉफी जीत चुकी हैं वहीं RCM को अभी तक अपनी पहली ट्रॉफी का इंतजार है IPL 2024 बड़ा ही शानदार हुआ था एक से बढ़ कर एक मुकाबलों बढ़ के देखने को मिले थे चौकों छक्कों की बरसात देखने को मिली थी IPL 2025 में भी ऐसा ही देखने को मिलेगा
ईडन गार्डन पिच रिपोर्ट
पहला मुकाबला KKR VS RCB के बीच ईडन गार्डन में खेला जाएगा यह पिच काली मिट्टी से बनी है ऐसी पिच को गेंद को अच्छा उछाल मिलता है जो बेस्टमैन को रन बनाने के लिए मदद मिलती हैं इस बीच पर जो कप्तान टॉस जीतेगा वो गेंदबाजी चुनेगा बाद में बेटिंग करने वाली टीम इस मैदान में जितने के आंकड़े ज्यादा हैं अगर आज मौसम की बात की जाए आज बारिश की संभावना केवल 10% तक मैच शुरू होने तक और 11 बजे तक यह संभावना में बढ़ोतरी होकर 70% हो जाएगी लेकिन जब तक मुकाबला रिजल्ट्स की और चला जाएगा अगर किसी कारण बस मैच पूरा नहीं हो पाता है बारिश आ जाती हैं दोनों टीमों में 1,1 अंक को बांट लिया जाएगा ।