IPL 2025 का आगाज 22 मार्च 2025 से हो रहा है सीजन का पहला मुकाबला KKR vs RCB के बीच खेला जाना है मैच शाम 7.30 बजे शुरू होगा कोलकांता मैदान में ये दोनों टीमें आमने सामने नजर आएगी आज इस टॉपिक में ipl रिपोर्ट देखेंगे कि दोनों टीमों में दम जब भी आमने सामने हुई कौनसी टीम ने दमदार प्रदर्शन किया है ।

KKR vs RCB
बात करे KKR vs RCB के बीच अभी तक 34 मुकाबले खेले गए हैं KKR टीम में अभी तक 20 मैच में जीत हासिल की है वहीं RCB ने 14 मैचों में ही जीत हासिल की है जब भी दोनों टीम आमने सामने हुई हाई स्कोर बोर्ड पर नजर डाले RCB ने 221 रन का हाई स्कोर बनाया लेकिन KKR हाई स्कोर 222 रन रन है सबसे कम स्कोर की बात करें KKR 84 रन वही RCB 49 रन सबसे कम स्कोर है अगर पिछले 10 IPL मुकाबलों DONO टीमों के बीच में KKR की टीम 6 मुकाबले जीत हासिल की वही RCB ने 4 मैचों जीत हासिल की हालांकि पिछले दो सालों में दोनों टीमों के बीच 4 मैच हुए हैं RCB को 4 ही मैचों हार का रुख देखना पड़ा ये एक बड़ा रिकॉर्ड है ।
कोलकाता ईडन गार्डन
अभी तक कोलकाता की पीच पर ipl के 92 मैच खेले गए हैं पहले बेटिंग करने वाली टीम ने 37 मैचों में जीत हासिल की है वहीं 2nd नंबर पर बेटिंग करने वाली टीम ने 55 बार जीत हासिल की है यानी पलड़ा 2nd नंबर बेटिंग करने वाली टीम ने ये साफ है टॉस कौनसी भी टीम जीते पहले बोलिंग चुनेगी t20 हो या odi इस पिच पर बाद में बेटिंग करने वाली टीम का पलटा भारी दिख रहा है
यह पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार है यहां स्कोर अच्छा बनता है, सपाट पिच है,उछाल,गति गेंद बल्ले पर अच्छे से आती शॉट अच्छे देखने को मिलेंगे और आउटफील्ड तेज जो गेंद बाउंड्री लाइन तक आसानी से पहुंच जाती हैं स्पिन बोलर की बजाय तेज गेंदबाजों मदद मिलती हैं इस पिच पर हाई स्कोर 262 रन है PBKS का जो KKR के विरुद्ध बनाए थे सबसे कम स्कोर RCB ने 49 रन ऑल आउट KKR के विरुद्ध बनाए थे