KKR VS RCB Score अजिंक्य रहाणे की बदौलत KKR टीम स्कोर पहुंचा 174 रन

KKR VS RCB – आज IPL 2025 का आगाज हो चुका है बेंगलुरु टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया KKR टीम को बल्लेबाजी का न्योता दिया गया KKR टीम की शुरुवात अच्छी नहीं पहला झटका बहुत जल्दी लगा de kock सस्ते में निपटे 5 गेंदों में 4 रन बनाकर आउट हुए 3 ओवर में 1 विकेट पर मात्र 9 रन ही KKR का स्कोर बना सकी लेकिन उस के बाद RAHANE और NARINE ने KKR की बेटिंग को संभाला KKR का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया 10 वे ओवर में S. Narine 44 रन का साथ देकर आउट हो गए उन्होंने 26 गेंदों में 5 चौके और 3 छक्के लगाए फिर A. Rahane भी चलते बने उन्होंने शानदार अर्धशतक ठोक कर आउट हुए 31 बोल में 4 छक्के और 6 चौकों की सहायता से 56 रन बनाए

15 ओवर होते होते KKR टीम के 5 विकेट गिर चुके थे K. PANDYA की शानदार बोलिंग प्रदर्शन के आगे KKR टीम लड़खड़ाती दिखी जो रन रेट 10 से ऊपर चल रहा था रहाणे के आउट होते ही धीरे धीरे 9 के करीब आ चुका था फिर ज्यादा देर तक कोई बेस्टमैन बीच पर नहीं टिक पाया रहाणे और s. Narine की शानदार पारी के चलते KKR की टीम 20 ओवर में 174 रन बना पाई रहाणे के आउट होते ही kkr टीम ने RCB के सामने टेक दिए घुटने 60 का स्कोर बनाते बनाते ग़मा दिए 5 विकेट

RCB बोलिंग प्रदर्शन

RCB की तरफ से k. Pandya ने 4 ओवर की बोलिंग में 29 रन देकर 3 विकेट लिए J. Hazlewood ने 4 ओवर की बोलिंग में सबसे कम रन देकर 2 विकेट लिए J. Hazlewood ने केवल 22 रन दिए RCB की तरफ से सबसे महंगे बोलर S. Sharma रहे जिन्होंने 4 ओवर में 47 रन दिए 1 ही सफलता प्राप्त कर सके ।

Leave a Comment