RCB vs GT Live Score IPL 2025: आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और गुजरात टाइटंस GT आज गुजरात ने टॉस जीता पहले बेटिंग करने का निर्णय लिया RCB 3 ओवर में 2 विकेट खो चुकी थी Padikkal और विराट कोहली सस्ते में आउट हो गए 5 ओवर तक RCB 35 पर 3 आउट हो गए आज RCB की पारी लड़खड़ाती नजर आई 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 169 रन बनाए RCB की तरफ से सर्वाधिक स्कोर Livingstone द्वारा बनाया गया 40 गेंद में 54 रन बनाए Livingstone बल्ले से 5 छक्के और 1 चौका नजर आया

गुजरात टीम का बोलिंग प्रदर्शन
गुजरात टीम द्वारा आज बोलिंग प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा पावर प्ले शानदार प्रदर्शन किया गुजरात की तरफ से M. Siraj ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 ओवर में 3 विकेट चटकाए मात्र 19 रन दिए R. Sai Kishore ने भी बोलिंग प्रदर्शन ठीक किया 4 ओवर में 22 रन देकर 2 विकेट लिए सबसे महंगे इंशात शर्मा हुए 2 ओवर में 27 रन देकर 1 विकेट लिया।
LSG vs PBKS Live Score – आज IPL MATCH का 13 वा मुकाबला लखनऊ और पंजाब के बीच खेला जा रहा है आज पंजाब ने पहले टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला लिया यह मैच लखनऊ अटल बिहारी वाजपेई स्टेडियम में खेला जा रहा है लखनऊ पहले बेटिंग करते हुए 172 रन का टारगेट पंजाब के सामने रखा है अर्शदीप ने फाइनल ओवर में 2 विकेट लिए

आज पॉवर प्ले पंजाब की तरफ रहा 6 ओवर में लखनऊ ने मात्र 39 रन बनाए 39 रन बनाने में 3 विकेट गमा दिए आज पूरण ने लखनऊ टीम को 44 रन का योगदान दिया पूरन के बल्ले से आज 5 चौके और 2 छक्के नजर आए थे 12 ओवर तक लखनऊ टीम ने 4 विकेट खो दिए थे स्कोर बोर्ड पर 91 रन ही लगे थे
पंजाब बोलिंग प्रदर्शन
A. Singh ने पंजाब बोलिंग शानदार प्रदर्शन नजर आया 4 ओवर में 43 रन देकर 3 विकेट लिए लेकिन थोड़े महंगे जरूर साबित हुए Jansen सबसे सस्ते साबित हुए विकेट 1 ही मिला 4 ओवर में 28 रन दिए
पंजाब न्यूज लिखने तक पंजाब टीम ने एक विकेट पर 47 रन बना लिए 5 ओवर तक