SRH VS RR – SRH और RR अहम मुकाबला राजस्थान की टीम ने जीता टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया हैदराबाद बेटिंग करने के लिए मैदान ओपनिंग करने आए A. Sharma और T.head ने 31 गेंदों में 67 रन की शानदार पारी खेली उन्होंने 3 छक्के और 9 चौके जड़े फिर बेटिंग करने आए ईशान किशन की बदौलत हैदराबाद 286 रन का विशाल टारगेट राजस्थान के सामने खड़ा कर दिया है इंसान किशन ने 47 बोल में 106 रन की पारी खेली जिसमें 11 चौके और 6 छक्के शामिल रहे

N. K. Reddy और
H. Klaasen द्वारा भी अच्छा योगदान रहा
H. Klaasen हैदराबाद को 34 रन का योगदान दिया N. K. Reddy ने अपनी टीम को 30 रन का योगदान दिया हैदराबाद ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 286 रन बनाए राजस्थान को जितने के लिए चाहिए 287 रन क्या राजस्थान जीत कमेंट बॉक्स में अपनी राय अवश्य दे
राजस्थान बोलिंग प्रदर्शन
J. Archer आज सबसे महंगे साबित हुए 4 ओवर में 76 रन हैदराबाद को लुटा डाले वहीं
M. Theekshana ने अपनी 4 ओवर की बोलिंग में 52 रन दिए राजस्थान की तरफ से सबसे सस्ते ओर किफायती बोलर
T. Deshpande साबित हुए 4 ओवर में 44 रन देकर 3 विकेट चटकाए