कहते है कि बेस्टमैन की जहां बल्लेबाजी समाप्त हो जाती थी वहां से वीरेंद्र सहवाग की बल्लेबाजी करना स्टार्ट करते थे क्रिकेट इतिहास का वो विस्फोटक बल्लेबाज जब तक क्रिकेट से संन्यास नहीं लिया दुनिया का ऐसा कोई गेंदबाज नहीं था जिसपे वीरेंद्र सहवाग ने धमाका न किया हो वीरेंद्र सहवाग वो बल्लेबाज हैं जिसके नाम सबसे ज्यादा सेंचुरी,सबसे ज्यादा चौके साथ साथ six मार के खाता खोलने दर्जनों रिकॉर्ड दर्ज है आज इस आर्टिकल में वीरेंद्र सहवाग के विभिन्न रिकॉर्ड के बारे में जानने वाले है ।

इनिंग के पहली बोल पर पहला छक्का मारने का रिकॉर्ड मौजूदा समय भले ही ab de villiers, डेविड वॉर्नर, क्रिस गेल जैसे पहली बोल पर छका मारने के रिकॉर्ड में नाम जोड़ लिया हो इस से पहले पहली गेंद पर छका मारने का रिकॉर्ड वीरू के पास था जी हां दोस्तों 2004 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 360 रन का पीछा करते हुए पहली बोल पे पहला छक्का मारा था
हाईएस्ट स्ट्राइक रेट से सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड
दोस्तो 2008 में वीरेंद्र सहवाग ने अपनी सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 319 रन बनाए भले वर्ड का हाई स्कोर नहीं बन पाया सहवाग ने जिस स्ट्राइक रेट से रन बनाए रन भी हाई स्ट्राइक बन गया सहवाग ने 319 रन 104.93 स्ट्राइक रेट बनाए जो कि दोस्तो अभी तक का एक वल्ड रिकॉर्ड है
दो 3rd सेंचुरी मारने का रिकॉर्ड
भारत ने 500 से ज्यादा खिलाड़ियों ने इंटरनेशनल टेस्ट खेल है जिसने दोस्तों वीरेंद्र सहवाग इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने 2004 में 209 रनों की तथा 2008 में 319 रनों की पारिया खेली है
वनडे कप्तान के रूप में सबसे हाईएस्ट स्कोर बनाने का रिकॉर्ड – दोस्तो वीरेंद्र सहवाग 219 का बेमिसाल स्कोर odi पारी जिसमे वीरेंद्र सहवाग ने 24 चौके और 11 छक्के मारे थे वेस्टइंडीज के खिलाफ इस मैच वीरेंद्र सहवाग कप्तान थे जो 219 रन बनाने वाले कप्तान बनते है
90,190,290 पर आउट होने वाला रिकॉर्ड वर्ड रिकॉर्ड वीरू का लकी रिकॉर्ड कहे या अनलकी रिकॉर्ड सहवाग क्रिकेट अब तक एक ऐसे लकी खिलाड़ी है जो टेस्ट में कई बार 90 पे ओर 2006 में 190 पे 2009 में 290 पे आउट हो चुके हैं
पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड – 13 जनवरी 2006 को लाहौर में भारत पाकिस्तान हुए टेस्ट मैच वीरेंद्र सहवाग और राहुल द्रविड़ ने पहले विकेट के लिए 410 रन की साझेदारी निभाई भारत की तरफ से नंबर वन पे है बल्ड बाई नंबर 3 पे आती है
एक इनिंग में सबसे ज्यादा चौके लगाने का रिकॉड – दोस्ती एक इनिंग में सबसे ज्यादा ODI मैच में चौके लगाने के 2010 में 25 चौके लगाए थे world rank दो में होल्ड करते हैं वहीं 2006 में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट इनिंग में 47 चौके लगाते हुए रिकॉर्ड अपने नाम किया था
टेस्ट के लगातार 11 पारियों में 50+ का स्कोर बनाने का रिकॉर्ड – साल 2009 सहवाग के लिए टेस्ट क्रिकेट के लिए सबसे बेस्ट माना जाता है 30 से ज्यादा टेस्ट पारिया खेली जिसमें वीरू ने कई शतक और एक दोहरा शतक भी मारा दोस्तो इस 30 पारियों में 11 पारिया एसी खेली जिनमें 50 से कम स्कोर एक बार भी कम नहीं रहा
छक्के के साथ तीसरा शतक पूरा करने का रिकॉर्ड – दोस्तो इस में कोई शक नहीं कि पूरे क्रिकेट में एक सहवाग ही एक ऐसे खिलाड़ी है 295 के स्कोर पर भी six मारने का जोखिम उठा सकते हैं दोस्तों 2004 की बात है 295 रन पे खेल रहे थे पाकिस्तान के बॉलर छका मारा था
वीरेंद्र सहवाग के नाम 3,4 रिकॉर्ड और भी जो बताने में सक्षम नहीं थे पोस्ट बहुत बड़ी हो जाएगी इसलिए हम यही पर विराम लेते हैं आपको यह पोस्ट कैसा लगा कमेंट box में अपनी राय अवश्य टाइप करें