वैभव सूर्यवंशी 14 वर्षीय खिलाड़ी ने रचा इतिहास

वैभव सूर्यवंशी – नमस्कार दोस्तों आप सभी का cricket 24 hours वेबसाइट पर स्वागत है आज हम RR के खिलाड़ी 14 वर्षीय V. Suryavanshi के बारे में चर्चा करेंगे कल अपना पहला मुकाबला खेला छोटी सी उम्र बड़ा सपना पहली ही बॉल पर दुनिया को अपनी कहानी सुना दी और जब तक आंखों में आशु आए तब समझ आया असली चैंपियन वही होता है जो सपने के लिए रोता है हार के लिए नहीं

वैभव सूर्यवंशी IPL 2025

LSG VS RR के बीच खेले गए मुकाबले में LSG का 180 रन का टारगेट का पीछा करने उतरी RR टीम के ओपनिंग बेस्टमैन Jaiswal और Suryavanshi बेटिंग करने के लिए मैदान में आए सभी की नजर 14 वर्षीय बच्चे पर थी क्या यह तेज गेंदों का सामना कर पाएगा वैभव सूर्यवंशी ने एक ऐसा कारनामा कर दिखाया पहली ही बॉल पर शानदार छक्का जड़ कर दुनिया को अपनी कहानी सुना दी वैभव सूर्यवंशी ने 20 गेंदों में 34 रन बनाए 2 चौके और 3 शानदार छक्के लगाए आईपीएल में पहली गेंद पर छक्के लगाने वाले 10वे खिलाड़ी बन चुके हैं वैभव सूर्यवंशी ने पहली ही गेंद पर 80 मीटर लंबा शार्दुल ठाकुर के खिलाफ छक्का लगाया

IPL की शुरुआत 2008 में हुई लेकिन वैभव सूर्यवंशी का जन्म 2011 में हुआ था राजस्थान रॉयल ने वैभव सूर्यवंशी को 1.10 करोड़ रुपए में खरीदा था राजस्थान कल का मुकाबला 2 रन से हार गई लेकिन वैभव सूर्यवंशी की बेटिंग ने सबका दिल जीत लिया 14 वर्ष की उम्र 10,11 में पढ़ने वाले बच्चे की होती है वैभव सूर्यवंशी 14 वर्ष की उम्र में IPL MATCH खेल रहे हैं

Leave a Comment

Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon